राजा की हत्या के वक्त कहां थी सोनम, मेघालय कांड से जुड़े 10 सवालों के जवाब

मेघालय में राजा रघुवंशी के मर्डर में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. राजा की पत्‍नी सोनम को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. कहा जा रहा है क‍ि उसने अपने प्रेमी और तीन लोगों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्‍या कराई. लेकिन अभी भी कई सवाल हैं, ज‍िनका जवाब नहीं मिल पा रहा है. जैसे जब राजा रघुवंशी की हत्‍या हुई तो सोनम कहां थी? मर्डर क‍िया क‍िसने? सोनम मेघालय से कब भागी? क्‍या ग‍िरफ्तार क‍िए गए लोगों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड है?

पर‍िवार ने बताया क‍ि दोनों को असम में कामाख्या मंदिर के दर्शन करने थे. लेकिन अचानक सोनम ने योजना बदल दी. दोनों ने शिलांग जाकर एक मामूली गेस्ट हाउस में चेक-इन किया और अगले दिन, चेरापूंजी के लिए एक स्कूटर किराए पर लिया. 22 मई की रात नोंगरियाट गांव के शिपारा होमस्टे में बिताई. अगली सुबह, 23 मई को कपल ने नाश्ता करने से मना कर दिया और जल्दी चेक आउट कर लिया. मामले की जांच करने वाले मेघालय के एसपी विवेक सिम ने बताया क‍ि राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर मर्डर की साज‍िश रची थी. ऐसा लगता है क‍ि वह जान बूझकर उसे ले गई थी.[/ans]

[q]हत्या के वक्त सोनम कहां थी और उसका क्या रोल है?[/q]

[ans]पुल‍िस ने बताया क‍ि सोनम हत्‍या के वक्‍त घटनास्थल के आसपास ही थी. उसके मोबाइल सिग्‍नल से इसके सुराग मिले हैं. मर्डर के बाद 24 मई को वह वहां से फरार हो गई. पुलिस के मुताबिक, उसने ही हत्यारों को मेघालय बुलाया और राजा को मरवाया.

[q]क्‍या राजा के साथ चल रहे थे मर्डर करने वाले तीनों आरोपी?[/q]

[ans]सुबह करीब 10 बजे एक स्थानीय गाइड ने इस कपल को तीन अज्ञात लोगों के साथ खड़ी चढ़ाई पर चढ़ते हुए देखा. यह राजा को जीवित देखने की आखिरी ज्ञात घटना थी. पुल‍िस का मानना है क‍ि तीन अज्ञात लोग वही थे, जिन्‍हें सोनम ने राजा को मारने के ल‍िए बुलाया था.[/ans]

[q]हत्या में लोगों का क्‍या कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड है?[/q]

[ans]अब तक कुल 5 गिरफ्तारियां हुई हैं. इनमें सोनम रघुवंशी ज‍िसे मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. राज सिंह कुशवाहा , जो सोनम का प्रेमी है. विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी हैं. कहा जा रहा है क‍ि सोनम ने इन्‍हें हायर क‍िया था. लेकिन इनका कोई बहुत बड़ा क्रि‍मिनल बैकग्राउंड अब तक सामने नहीं आया है. पुल‍िस इसकी जांच कर रही है. कॉल रिकॉर्ड और GPS डेटा से इनकी संलिप्तता पक्की मानी जा रही है.[/ans]

[q]मेघालय को हनीमून डेस्टिनेशन क्यों चुना गया?[/q]

[ans]सोनम ने खुद मेघालय के टिकट बुक किए और वापसी टिकट नहीं कराई. राजा की मां के अनुसार, राजा इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था लेकिन सोनम ने जोर देकर भेजा. यह लोकेशन सुनियोजित मर्डर प्लान के लिए चुना गया था.[/ans]

1 thought on “राजा की हत्या के वक्त कहां थी सोनम, मेघालय कांड से जुड़े 10 सवालों के जवाब”

Leave a Comment